Events and Activities Details
Event image

Intra college Science Exhibition -2023


Posted on 05/12/2023

आज दिनांक 05/12/ 2023 राजकीय महाविद्यालय जींद के तत्वाधान में महाविद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के सात विभागों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान एवम् मनोविज्ञान के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि आज के समय में विज्ञान जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने जीवन को आसान तो बनाया ही है इसके साथ किसी भी देश का विकास भी आज विज्ञान पर पूर्णतः निर्भर है । कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री निशा परुथी ने बताया कि प्रदर्शनी में हर विभाग ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल तैयार किए हैं, जो आम जीवन में विज्ञान का महत्व दर्शाते हैं । इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ.नरेन्द्र कुमार , डॉ.प्रेम पूनम, डॉ.सीमा ढांडा, श्रीमती पुष्पा ढांडा, डॉ.अंजना, श्री रवि गर्ग, श्री मुकेश कुमार, श्री कमलजीत, श्री आशीष कुमार, श्री यशपाल, श्रीमती रचना, डॉ.वीरेंद्र कुमार एवं डॉ. बालकृष्ण काण्डपाल ने इस विज्ञान प्रर्दशनी के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विशेष योगदान दिया। इस प्रदर्शनी में श्रेष्ठ मॉडल का प्रदर्शन करते हुए सातों विभागों के निम्न परिणाम घोषित किए गए :- भौतिकी विभाग में प्रथम मॉडल : मोहित और संध्या बी.एस-सी. द्वितीय वर्ष के द्वारा एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम रसायन विभाग में प्रथम मॉडल : दीपांशी बी.एस-सी. तृतीय वर्ष और रवि बी.एस-सी. द्वितीय वर्ष के द्वारा प्लास्टिक वेस्टफ्यूल कम्प्यूटर विभाग में प्रथम मॉडल : उदय और हरिओम बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के द्वारा विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम भूगोल विभाग में प्रथम मॉडल : अमन और प्रिया बी. ए. के द्वारा सेव इकोसिस्टम सेव अर्थ वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रथम मॉडल : माधवी और विशाखा बी. एस-सी. तृतीय वर्ष द्वारा प्लांट टिश्यू कल्चर के एप्लीकेशन जीव विज्ञान विभाग में प्रथम मॉडल : नेहा और कीर्ति बी.एस-सी. द्वितीय वर्ष के द्वारा इंट्रीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट मनोविज्ञान विभाग में प्रथम मॉडल: अखिल और शगुन बी.ए. प्रथम वर्ष: मनोविज्ञान और सामाजिक मुद्दे: मादक पदार्थों की लत इसके अलावा सम्पूर्ण महाविद्यालय में सबसे अच्छा व्याख्याकार के लिए विशाखा बी.एस-सी. तृतीय वर्ष को पुरस्कृत किया गया। सभी विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और पांच सौ रुपए महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मालिक जी द्वारा प्रदान किए गए।