| Events and Activities Details |
Government College Jind
International Womens Day Week Concludes with Pink Sunday Cycle Rally on 9th March 2025
Posted on 09/03/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर एक्सीलरेट एक्शन थीम के तहत 3 से 9 मार्च तक साप्ताहिक समारोह आयोजित किया गया प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में और महिला प्रकोष्ठ के सक्रिय प्रयासों से यह साप्ताहिक आयोजन 9 मार्च को पिंक संडे साइकिल रैली के साथ संपन्न हुआ
इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि पिंक संडे साइकिल रैली का संदेश है कि महिला और पुरुष एक दूसरे से विपरीत ध्रुव नहीं बल्कि समाज रूपी पहिए को आगे बढ़ाने वाली धुरी हैं जैसे साइकिल सिर्फ पहियों से नहीं बल्कि संतुलन दिशा और प्रयास से चलती है वैसे ही समाज भी महिला पुरुष के साथ साथ शिक्षा नीतियों और सामुदायिक सहयोग से आगे बढ़ता है जब तक महिलाएँ स्वस्थ सशक्त और आत्मनिर्भर नहीं होंगी और समाज उन्हें समान अवसर नहीं देगा तब तक एक मजबूत और आत्मनिर्भर भविष्य संभव नहीं है
सप्ताहभर की प्रमुख गतिविधियाँ
3 मार्च योग सत्र प्रो पुष्पा एवं श्रीमती बबली ने शारीरिक फिटनेस और मानसिक शांति के महत्व पर प्रकाश डाला
4 मार्च मानसिक स्वास्थ्य सत्र डॉ प्रेम पूनम ने तनाव प्रबंधन और मानसिक स्थिरता बनाए रखने के प्रभावी तरीकों पर चर्चा की
5 मार्च स्वस्थ पोषण पर चर्चा डॉ सविता दुहन ने संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के लाभों पर व्याख्यान दिया
6 मार्च समूह चर्चा छात्राओं एवं महिला स्टाफ ने महिला अधिकार समानता और सशक्तिकरण के विषयों पर विचार विमर्श किया
7 मार्च खेल एवं मनोरंजन छात्राओं ने नींबू चम्मच दौड़ सहित विभिन्न खेलों में भाग लेकर आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रदर्शन किया
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त की धर्मपत्नी डॉ सदफ मजीद ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई उन्होंने छात्राओं संग सभी मनोरंजक खेलों में भाग लिया और अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि महिलाएँ केवल परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज की शक्ति हैं जब उन्हें समान अवसर और प्रोत्साहन मिलता है तो वे हर क्षेत्र में अपनी क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सकती हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्या वीणा बहल राजकीय महाविद्यालय अलेवा ने भी शोभा बढ़ाई
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय कैंटीन संचालित करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वावलंबन और प्रबंधन कौशल से यह सिद्ध किया कि महिलाएँ आत्मनिर्भर होकर सफल उद्यमी बन सकती हैं
9 मार्च पिंक संडे साइकिल रैली और समापन समारोह
समापन समारोह में प्राचार्य सत्यवान मलिक उप प्राचार्य मुनीश कुमार महिला प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ प्रेम पूनम प्रो अनु प्रो अमन एवं एनसीसी एनएसएस की छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की
इस अवसर पर उप प्राचार्य मुनीश कुमार ने कहा कि यह साप्ताहिक कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया ताकि पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो
महिला प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ प्रेम पूनम ने अपने समापन संबोधन में कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल महिलाओं को जागरूक करना नहीं बल्कि यह संदेश देना है कि जब महिलाएँ स्वस्थ और आत्मनिर्भर होंगी तभी एक मजबूत समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव होगा
|