Events and Activities Details
Event image

Poster making competition


Posted on 21/03/2024

आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में जैव प्रौद्योगिकी की एप्लीकेशंस के ऊपर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता को खुला रखा गया था जिसमें विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिमांशु पवार लाईफ साइंस ने प्रथम योगेश कुमार कला संकाय ने द्वितीय वी रिंकू लाइफ साइंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वह विज्ञान का अपने लाइफ के हर पहलू में उपयोग करें और नई-नई संभावनाओं की तलाश करें। निर्णायक की भूमिका श्रीमती निशा परुथी श्रीमती रितु रानी व श्री सतप्रकाश ने निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक, डॉ. वीरेंद्र कुमार, श्रीमती रितु रानी, श्रीमती निशा परुथी, श्रीमती सविता दुहान श्री सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।