Events and Activities Details
Event image

60th Annual Athletic Meet program


Posted on 29/02/2024

आज दिनांक 29-02-2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में दो दिवसीय 60वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अर्जून व भीम अवॉर्डी श्री दलेल सिंह चौहान, पूर्व निदेशक खेलकूद विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ी जीवन के लिए सही डाइट और जीवन ऊर्जा के सही उपयोग के साथ नशे व डोप टेस्ट जैसे खतरों पर अपना मत प्रकट किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद एक स्वस्थ मनोरंजन होने के साथ रोजगार और नेतृत्व आदि गुणों को भी पैदा करता है। महाविद्यालय में पहुँचे गौरवशाली खिलाड़ियों के रिकार्ड्स की चुनौती, भविष्य के खिलाड़ियों के लिए ओर बेहतर बनने की प्रेरणा बनती है। महाविधालय के पूर्व बेस्ट एथलीट जितेंद्र बांगर सीटू, नीलम खटकड़ और कुलदीप अहलावत को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदानों का आभार व्यक्त किया। समारोह में अतिथि स्वरूप डॉ महेंद्र सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर फिजिकल एजुकेशन, एम. एल. एन. कॉलेज रादौर भी उपस्थित रहे। इस वर्ष महाविद्यालय के बेस्ट एथलीट का खिताब पुरष वर्ग में विजय और महिला वर्ग में निशु को दिया गया। मुख्यातिथि डॉ दीपमाला लौहान ने प्रतियोगिता के आगाज पर बेस्ट महिला और पुरुष एथलीट को 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करने की घोषणा की। पूर्व बेस्ट एथलीट श्री जितेंद्र बांगर द्वारा भी पुरष व महिला बेस्ट एथलीट को 2100, सुश्री नीलम खटकड़ द्वारा महिला बेस्ट एथलीट को 2100 और श्री जितेंद्र देशवाल द्वारा पुरष बेस्ट एथलीट को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। दौड़ पुरुष वर्ग 200 मी. में विजय प्रथम, अंकित द्वितीय व यमन ने तृतीय स्थान पाया। 400 मी. में विजय प्रथम, अमनदीप द्वितीय व अजय तृतीय स्थान। 800 मी. में अमनदीप प्रथम, यमन द्वितीय व लाभ सिंह तृतीय स्थान। 5,000 मी. में आशीष प्रथम ,यमन द्वितीय व लाभ सिंह तृतीय स्थान। 10,000 मी. में आशीष प्रथम, यमन द्वितीय व लाभ सिंह तृतीय स्थान। महिला प्रतिभागियों में 100 मी. दौड़ में निशा प्रथम, सोनिया द्वितीय व अनु तृतीय स्थान। 400 मी. दौड़ में निशा प्रथम ,अनु द्वितीय व सोनिया तृतीय स्थान। 800 मी. दौड़ में निशा प्रथम, अनु द्वितीय व मोनिका तृतीय। 1500 मी. महिला रेस में क्रमश निशु, अनु व योगिता और पुरुष रेस में अजय, आशीष व यमन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी. पुरुषों में प्रथम स्थान विजय, द्वितीय स्थान अंकित व तृतीय स्थान साहिल। महिला वर्ग में प्रथम स्थान सोनिया, द्वितीय स्थान निशा व तृतीय स्थान योगिता ने हासिल किया। नॉन टीचिंग महिला दौड़ में रितु प्रथम, रेशमा द्वितीय व पूजा तृतीय स्थान। नॉन टीचिंग पुरुष ग्रुप में अशोक प्रथम, सनी द्वितीय व पवन तृतीय स्थान। नॉन टीचिंग ग्रुप सी में संदीप प्रथम, अरुण द्वितीय व अजय तृतीय स्थान। टीचिंग स्टाफ पुरुष वर्ग में सोनू सिहाग प्रथम, सुनील जटायन द्वितीय व यशपाल तृतीय स्थान पर रहे। अंत में कार्यकर्म संयोजक श्री रणधीर ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस मौके को सफल बनाने के लिए शिक्षण, गैर शिक्षण स्टॉफ व विद्यार्थियों की भागीदारी को सराहा।