| Events and Activities Details |
NCC day celebration
Posted on 26/11/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद ने मनाया एनसीसी दिवस :
एनसीसी दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय जींद की एनसीसी यूनिट ने प्रियदर्शिनी महिला कॉलेज और हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद की एनसीसी यूनिट के साथ मिलकर १५ एनसीसी हरियाणा बटालियन के निर्देशानुसार साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया यह रैली जिला सामान्य नागरिक हस्पताल जींद से शुरू की गई और गोहाना रोड से पुलिस लाइन होते हुए एकलव्य स्टेडियम तक निकाली गयी । एनसीसी कैडेट्स को महिला कॉलेज के प्राचार्य श्री जयनारायण गहलावत ने हरी झंडी दिखा रवाना किया । एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बतरा ने बताया कि इस साइकिल रैली के माध्यम से जींद जिले की जनता को पर्यावरण संरक्षण के लिये ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को अपने दैनिक कामो के लिये साइकिल का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हम अपनी आगे आने वाली पीढ़ियो को स्वच्छ वायु और वातावरण प्रदान कर सके । हिन्दू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी मैडम अंजू और प्रियदर्शिनी कॉलेज की एनसीसी अधिकारी प्रियंका ने भी इस रैली में साइकिल चलाकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को स्वस्थ रहने के लिए योगा को अपनाने पर ज़ोर दिया ।
एनसीसी अधिकारी मैडम पुष्पा ढाडा ने बताया कि एनसीसी दिवस हर वर्ष नवंबर के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है । कार्यक्रम में १०० से ज्यादा कैडेट्स ने भाग लिया ।
|