Events and Activities Details
Event image

Today an Industrial visit was organised by Entrepreneurship Development Club in collaboration with Department of Chemistry at Vita Milk Plant ,Jind . Total 44 students visited the Plant.


Posted on 07/09/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद औद्योगिक दौरा दिनांक: 07-09-2024 आज दिनांक 7 सितम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद के उधमिता विकास क्लब और रसायन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक औद्योगिक दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरे का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक दौरे विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव में बदलने का अवसर प्रदान करते हैं। इससे न केवल उनके विषय की गहरी समझ विकसित होती है, बल्कि वे वास्तविक दुनिया की चुनौतियों और उद्योग की प्रक्रियाओं से भी अवगत होते हैं। उद्यमिता और प्रबंधन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ऐसे दौरे अत्यंत लाभकारी होते हैं, क्योंकि यह उन्हें उद्योग से सीधे जुड़ने का अनुभव प्रदान करता है। यह दौरा जींद स्थित वीटा मिल्क प्लांट में सम्पन्न हुआ। इस प्लांट के उत्पादन प्रभारी श्री रविंद्र कुमार और सहायक प्रबंधक श्री रोहताश कुमार ने विद्यार्थियों को प्लांट के विभिन्न विभागों जैसे मिल्क पाउडर सेक्शन, इन्क्यूबेशन रूम, कोल्ड स्टोरेज रूम, मिलावट जांच प्रयोगशाला आदि का भ्रमण करवाया। उन्होंने इन विभागों के कार्यों की जानकारी व्यावहारिक रूप में प्रदान की। विद्यार्थियों ने गहरी रुचि के साथ प्रत्येक विभाग का अवलोकन किया और विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से अपनी जानकारी को और अधिक समृद्ध किया। विद्यार्थियों ने यह सीखा कि दूध और दूध से बने उत्पादों को 4 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकता है, और तापमान में किसी भी प्रकार का उतार-चढ़ाव उसकी गुणवत्ता को प्रभावित करता है। उन्होंने मिलावट की जांच के 15 तरीकों की जानकारी ली और लैक्टोमीटर, सेंट्रीफ्यूगेशन मशीन, इलेक्ट्रिकल वॉटर बाथ जैसे कई उपकरणों के बारे में भी जाना। इस औद्योगिक दौरे में सहायक प्रोफेसर श्री रवि कुमार, मिस निशा परुथी और श्रीमती यशवंती भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहीं। कुल 44 विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक दौरे में भाग लिया।