| Events and Activities Details |
Second day of the seven day camp of the National Service Scheme at Jind College.
Posted on 24/02/2025
आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना 7 दिवसीय कैंप का दूसरा दिन था दिन की शुरुआत योगाभ्यास से की गई दिन के प्रथम सत्र में डॉ नरेश जागलान ने शिरकत की वह कई वर्षों से जींद में मनोवैज्ञानिक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं उन्होंने विद्यार्थियों को पॉक्सो इंडिया एक्ट मोबाइल का इस्तेमाल न करने सोशल मीडिया के प्रभाव से बचने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए भोजन के बाद के सत्र में विद्यार्थियों के लिए नशा मुक्त भारत अभियान पर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने नशे की बुराई से बचने संबंधित पोस्टर तैयार किए अंत में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व में आयोजित कैंप से संबंधित अपने अनुभव साझा किए जो स्वयंसेवक राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्तरीय और एडवेंचर कैंप में शामिल हुए थे उन्होंने अन्य स्वयंसेवकों को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया कैंप के कुशल संचालन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमन में और श्रीमती अनु का विशेष योगदान रहा
|