Events and Activities Details |
Extension lecture on occasion of Mahatma Gandhi Jayanti
Posted on 01/10/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद महात्मा गांधी जन्म दिवस आयोजन
दिनांक 01 October 2024
महात्मा गांधी के जन्म दिवस २ अक्टूबर के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय जींद में उनके योगदान और आदर्शों को स्मरण करते हुए एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री शमशेर सिंह द्वारा की गई। डॉ शमशेर ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
महात्मा गांधी ने हमें सत्य अहिंसा और मानवता का मार्ग दिखाया है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करना चाहिए।
इस प्रकार के आयोजनों से छात्र छात्राओं में नैतिक और सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ रश्मि सहायक प्राध्यापिका हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद को आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी का जन्म दिवस हमें उनके महान योगदान और आदर्शों को याद दिलाने का अवसर प्रदान करता है।
हमें उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए समाज में सच्चाई और न्याय के लिए खड़ा होना चाहिए।
उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और अहिंसा के सिद्धांत की महत्ता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक भूप सिंह डॉ रामकुमार मंजीत सिंह और सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
इस व्याख्यान ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के ज्ञान में उल्लेखनीय वृद्धि की।
|