Events and Activities Details
Event image

Celebration of Army day by NCC UNIT


Posted on 15/01/2024

: राजकीय महाविद्यालय जींद की एनसीसी यूनिट के सीनियर अंडर ऑफिसर केडेट अनु और साहिल ने 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी जींद के कमांडिंग अधिकारी कर्नल अनुराग मेहरा के निर्देशानुसार गोहाना रोड स्थित शहीदी स्मारक स्थल पर भारतीय सेना के वीर जवानों को शत्-शत् नमन कर 76वा भारतीय थल सेना दिवस समारोह मनाया । एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट बत्रा ने कैडेट्स को बताया कि 15 जनवरी 1949 को आज के ही दिन जनरल के एम करियप्पा ने ब्रिटिश कमांडर इन चीफ सर फ्रांसिस बूचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ के रूप में पदभार संभाला था। 2024 का सेना दिवस उत्तरप्रदेश के लखनऊ में धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसका थीम "राष्ट्र की सेवा में " रखी गई है यानी समर्पण, अटूट प्रतिबद्धता और व्यावसायिकता के साथ राष्ट्र की सेवा करना है। भारतीय सेना समय आने पर देश में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के वक्त भी अपनी जी जान लगाकर देशवासियों की रक्षा करने में जुट जाती है। इस अवसर पर एनसीसी केडेट्स गुंजन, मुस्कान, विनय, शुभम भी उपस्थित रहे।