Events and Activities Details
Event image

Lab Safety Workshop organised at GC Jind


Posted on 05/02/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद दिनांक 5 फरवरी 2025 विषय लैब सेफ्टी कार्यशाला आज राजकीय महाविद्यालय जींद में दिनांक 5 फरवरी 2025 को प्राणी शास्त्र विभाग में विभाग प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में लैब सेफ्टी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका संचालन श्रीमती चंचल शर्मा ने किया इस कार्यशाला में उन्होंने विद्यार्थियों को लैब में प्रयोग करते समय विभिन्न प्रकार की सावधानियां जैसे लैब कोट पहने और उपकरण को सावधानी से प्रयोग करने केमिकल्स को सावधानी से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया इसके साथ साथ छात्राओं को विभिन्न प्रकार के लैब में उपयोग होने वाले उपकरणों का भी प्रयोग करने के बारे में बताया इस कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष रूप से श्रीमती अंजलि शर्मा श्रीमती कोमल और श्रीमती कुसुम का विशेष योगदान रहा