| Events and Activities Details |
Education Tour
Posted on 01/02/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद
मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों का मनोरोग विभाग सिविल अस्पताल जींद का शैक्षणिक दौरा
राजकीय महाविद्यालय जींद के मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने सिविल अस्पताल जींद के मनोरोग विभाग का दौरा किया यह कार्यक्रम नारकोटिक्स विभाग जींद द्वारा चलाए जा रहे नशा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त करना है महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने इस दौरे की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए मनोविज्ञान के व्यावहारिक पक्ष को समझने में सहायक होते हैं
दौरे के दौरान डॉ संकल्प मनोचिकित्सक मनोरोग विभाग ने विद्यार्थियों को नशे की लत कैसे और क्यों लगती है इसके मनोवैज्ञानिक और जैविक कारणों पर विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि नशे की लत मानसिक और शारीरिक दोनों स्तरों पर व्यक्ति को प्रभावित करती है तथा इसके उपचार के लिए सही परामर्श और चिकित्सा आवश्यक होती है
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने अस्पताल में मनोचिकित्सा परामर्श प्रक्रिया और रोगियों की केस हिस्ट्री दर्ज करने की विधि पर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया उन्होंने देखा कि किस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े रोगियों को परामर्श दिया जाता है और उनकी समस्याओं को समझने के लिए चिकित्सकीय दृष्टिकोण अपनाया जाता है विद्यार्थी इस प्रकार का प्रयोगिग अनुभव पाकर बहुत उत्साहित नजर आए
|