Events and Activities Details |
Birds Nest Making competition organised by ZOOLOGY Department at GC Jind
Posted on 10/04/2024
राजकीय कॉलेज में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा दिनाक 10/4/24 को सत्यवान मलिक की अध्यक्षता पक्षियों के संरक्षण हेतु पक्षी बचाओ अभियान शुरू किया गया जिसके अंतर्गत घोंसला बना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें करीब दर्जन छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि पक्षियों को हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है गर्मियों में छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखकर हम पक्षियों को बचाने में मदद करनी चाहिए।निर्णायक मंडल की भूमिका में Dr. Chanchal, Anjali sharmaउपस्थित रही प्रथम पुरस्कार सचिन B.a फाइनल इयर द्वितीय पुरस्कार पूजा B.एससी तृतीय पुरस्कार सलोनी B.SC Ist, consolation prize रितु B.SC IIIrd विद्यार्थियों को मिले इस अवसर पर डॉक्टर कोमल नीतू कुसुम भी उपस्थित रहे।
|