Events and Activities Details
Event image

Voter's awareness program


Posted on 13/03/2024

प्रेस नोट आज दिनांक 13 मार्च,2024 राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक व उपप्राचार्य डॉ शमशेर सिंह की अध्यक्षता में 'मेरा पहला वोट देश के लिए' मुहिम के अंतर्गत एक मतदाता जागरूक अभियान का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं और भारतीय चुनाव आयोग की यह मुहीम है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से चूक ना जाए। प्रत्येक मतदाता निर्भीक और निडर होकर बिना किसी दबाव में अपना मतदान करें ,जिससे देश में एक जिम्मेवार और जवाबदेह सरकार का निर्माण हो सके, जो हम नागरिकों के लिए ऐसी नीतियों का निर्धारण कर सके, जिस से देश में सकारात्मकता का माहौल बन सके। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा कर सके। जिससे देश में औद्योगिक विकास हो सके, कृषि का आधुनिकरण हो ,स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो,रोजगार के अवसर बढ़ें , देश में आर्थिक प्रगति हो, और भारत विश्वपटल पर महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आए ।इसके बाद संयोजक डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई । आयोजन को सफल बनाने में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भूमिका सहरानीय रही ।