Events and Activities Details
Event image

Campaign to Make the College Campus Cannabis Free at Government College Jind on 18th March 2025


Posted on 18/03/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद में उपयुक्त कार्यालय के दिशा निर्देश अनुसार कॉलेज कैंपस को भांग कैनबिस के पौधों से मुक्त बनाने का अभियान प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में चलाया गया उन्होंने कहा कि समाज के लिए नशा अभिशाप बन चुका है युवा पीढ़ी को नशे के मकड़जाल से बचाना हर नागरिक का उत्तरदायित्व बनता है सरकार या सरकारी अमला तब तक इस प्रदेश व जिले को नशामुक्त नहीं कर सकता जब तक जनता इस अभिशाप को मिटाने के लिए आगे आए प्रदेश सरकार द्वारा नशामुक्त समाज की परिकल्पना के लिए भांग के पौधे उखाड़ने के लिए चलाया गया अभियान तभी सार्थक होगा जब प्रत्येक व्यक्ति कर्त्तव्य का बोध करते हुए अभियान में बराबर शरीक हो उन्होंने आह्वान किया कि वह कैम्पस में कहीं भी भांग का एक भी पौधा न रहने दें कैंपस में अवांछित रूप से उगे भांग के पौधों को उखाड़ कर मिट्टी में दबाया गया है इस अभियान को सफल बनाने में कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ का सहयोग रहा