Events and Activities Details
Event image

Orientation Program for NSS Volunteers


Posted on 28/09/2023

राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय जींद कार्यक्रम रिपोर्ट एनएसएस वॉलिंटियर्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आज दिनांक 28.09.2023 को राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा वॉलिंटियर्स के लिए एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के विकास में एनएसएस की बहुत बड़ी भूमिका है। सभी युवाओं को इस प्रकार की गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो शिव कुमार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय जींद में एनएसएस की तीन यूनिट कार्य कर रही हैं। प्रत्येक यूनिट में 100 वॉलिंटियर इनरोलमेंट कराते हैं। इनमें एक यूनिट विशेष रूप से लड़कियों के लिए है। एक शैक्षिक सत्र के दौरान वॉलिंटियर्स को तीन एक दिवसीय कैंप तथा एक सात दिवसीय कैंप में भाग लेना आवश्यक होता है। वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रो रितु ने बताया कि एनएसएस वॉलिंटियर्स कैंप के माध्यम से सड़क सुरक्षा, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, मताधिकार, जल संरक्षण, योगाभ्यास अनेक गतिविधियों में भाग लेते हैं जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम में प्रो नरेंद्र कुमार, श्री सौरभ परूथी एवं श्री विजेंद्र ने वॉलिंटियर्स के साथ अपने एनएसएस के अनुभव को साझा किया और बताया कि नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संचार होता है। ओरियंटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार, प्रो नरेंद्र कुमार व प्रो रीतु का विशेष योगदान रहा।