| Events and Activities Details |
Government College Jind Organised Two Day Viksit Bharat Youth Parliament 2025
Posted on 21/03/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद में विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन हुआ जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों के 150 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा पहले दिन 75 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई जबकि शेष 75 प्रतिभागी कल भाग लेंगे
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अनुराधा सैनी चेयरपर्सन नगर परिषद रहीं जबकि अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की प्रतियोगिता का संचालन और समन्वय हरप्रीत जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र जींद ने किया
आयोजन समिति में श्री अनिल गोयल प्राचार्य राजकीय आईटीआई जींद श्री जेएन गहलावत प्राचार्य पीआईजी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद डॉ पूनम मोर प्राचार्य हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद श्रीमती सुमित्रा जिला शिक्षा अधिकारी जींद सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षाविदों का योगदान रहा
निर्णायक मंडल में सुभाष युवा आइकन व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता ओमप्रकाश चौहान लेखक व शिक्षाविद विजेंद्र युवा नेता व उद्यमी रजनीश सेवानिवृत्त प्राचार्य जीसी उगालन अनिल नागपाल युवा नेता व पूर्व नगरपालिका पार्षद शामिल रहे डॉ बलजीत लाठर एसडीओ कृषि विभाग नरवाना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि डॉ अनुराधा सैनी ने कहा कि युवा संसद युवाओं को नेतृत्व तर्क वितर्क और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का अवसर देती है उन्होंने प्रतिभागियों को अपने विचार सशक्त रूप से प्रस्तुत करने और समाज की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया
प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों और नीति निर्माण की समझ विकसित करने का एक प्रभावी मंच है उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर सीखने और अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया
उप प्राचार्य मुनीश ने बताया कि इस प्रतियोगिता से 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जो आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे विजयी प्रतिभागियों की घोषणा कल के समापन आयोजन में की जाएगी
|