Events and Activities Details |
Mock drill on Fire safety
Posted on 24/08/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद में रसायन विभाग द्वारा दिनांक 24.8.2024 को प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल अभियान शुरू किया गया । प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि मॉक ड्रिल आयोजित करने का उद्देश्य किसी भी ऐसी आग की आपात स्थिति का सामना करने के लिए महाविद्यालय की तैयारी की जांच करना और छात्र/छत्राओं और कर्मचारियों को अग्निशमन बचाव अभियान के बारे में जागरूक रहना औऱ आपातकाल के समय बढ़नी जाने वाली सावधानियां के बारे में भी बताया ।जिस के अंतर्गत विद्यार्थियों व महाविद्यालय के स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी गई।
जिसमें आपातकालीन परिस्थितियों में आग से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें फायर विभाग के FO श्री संजीव कुमार और श्री FO अनूप सिंह उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल आयोजन में महाविद्यालय का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
|