Events and Activities Details
Event image

Cleanliness of Rani Talab and Bhuteshwar Temple by NCC Unit of Govt College Jind


Posted on 15/10/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद की NCC यूनिट के द्वारा प्रियदर्शिनी कॉलेज की यूनिट के साथ मिलकर जींद के ऐतिहासिक भूतेश्वर मंदिर और रानी तालाब की सफाई हेतु पुनीत सागर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 106 कैडेट्स ने एकता का परिचय देते हुए पूरे जोश के साथ 2 घंटे लगातार परिसर की सफाई की। एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने बताया कि पूरे 106 कैडेट्स को 15 15 कैडेट्स की 7 टुकड़ियों में बांटकर इस सेवा कार्य को पूरा किया गया। 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल जगज्योत ढोडी ने कैडेट्स को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए और ऐतिहासिक धरोहरों की सामयिक सफाई हम सभी का सामाजिक दायित्व और कर्तव्य है। इस अवसर पर एन सी सी केयर टेकर पुष्पा और प्रियंका मैडम भी उपस्थित रहे।