Events and Activities Details
Event image

Voter Awareness Program at GC Jind


Posted on 11/09/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक: 11.9-2024 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 11 सितंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे राजकीय महाविद्यालय जींद में एक पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यवान मलिक ने अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और वे सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों को मतदाता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में पंजीकरण सुनिश्चित किए जाएं और युवाओं और महिलाओं को विशेष रूप से मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। ताकि मजबूत लोकतंत्र का निर्माण सुनिश्चित हो सके।