Events and Activities Details |
Extension lecture organised by Department of Physics, Chemistry and Mathematics
Posted on 13/09/2024
आज दिनांक 13 9 24 को राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में भौतिक रसायन व गणित विभाग द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय था नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 का विज्ञान से संबंध इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवान मलिक जी ने विद्यार्थियों को समझाया कि यह विषय आप सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो आप इस विषय को तो आप इस विषय को बहुत ध्यान से सुने समझे और और विद्यार्थियों को भी समझाएं इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन की भूमिका डॉक्टर मनोज मलिक राजकीय महिला महाविद्यालय से निभाई उन्होंने विद्यार्थियों को क्रेडिट सिस्टम गहराई में समझाया और सभी विषय के मेजर माइनर बीएससी एसीसी एमडीसी के बारे में संपूर्ण जानकारी दें विद्यार्थियों से फीडबैक फॉर्म भी भराया गया इस अवसर पर बीएससी फर्स्ट ईयर के फिजिकल साइंस और लाइफ साइंस के लगभग 100 विद्यार्थी मौजूद रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर राज Kamal mein aham bhumika nibhai
|