Events and Activities Details
Event image

Closing ceremony of Seven days


Posted on 01/03/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद एनएसएस कार्यक्रम दिनांक- 1 मार्च 2024 आज राजकीय महाविद्यालय जींद में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का समापन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से हुआ। उन्होंने कैंप के सफल आयोजन पर सभी वॉलिंटियर और कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि जो कुछ भी उन्होंने कैंप के दौरान जो सीखा है उसे अपने दैनिक जीवन में भी अपनाना है। राष्ट्रीय सेवा योजना, कार्यक्रम अधिकारी प्रो शिव कुमार ने सात दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर कार्यक्रम रिपोर्ट प्रस्तुत की। बेस्ट वालंटियर के तौर पर अमन को और इशिका को सम्मानित किया। बेस्ट रिपोर्ट प्रेजेंटर आंचल रही। कैंप मैनेजमेंट में सचिन, अपूर्व, शिक्षा और कुसुम की टीम ने सराहनीय कार्य किया। रिपोर्ट राइटिंग और मीडिया हैंडलिंग में गौरव आगे रहे। पूर्व बेस्ट वॉलिंटियर विजेंद्र आर्य ने कैंप संचालन में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुनील वशिष्ठ जी, टीम सुधार जींद उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में किसी भी काम को छोटा नहीं समझने की प्रेरणा दी। उनके अनुसार यदि विद्यार्थी हर कार्य स्वयं करें तो सफलता उसे जरूर मिलेगी। स्वयंसेवकों ने भी अपने कैंप के दौरान मिले विशेष अनुभवों को साजा किया। अनेक प्रकार की सांस्कृति गतिविधियों के साथ स्वयंसेवकों ने समापन दिवस को यादगार बनाया। कैंप में उपस्थित योगाचार्य सूर्य देव आर्य जी ने विद्यार्थियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए आहवान किया। कार्यक्रम की समाप्ति में प्राचार्य महोदय और मुख्य अतिथि महोदय ने सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो शमशेर सिंह, प्रो शिव कुमार, श्री अमन, श्रीमती रितु, श्री भगवान दास, श्रीमती अंजना धवन, श्रीमती प्रेम पूनम, श्री नरेंद्र, मैडम शर्मिला और श्री वेद प्रकाश का विशेष योगदान रहा।