Events and Activities Details |
Cash prize given to winners of Commerce Quiz held on 07/10/3023
Posted on 11/10/2023
वाणिज्य विभाग द्धारा आयोजित क्विज में ज्योति ने लहराया परचम
राजकीय महाविद्यालय जींद के वाणिज्य विभाग की सोसायटी के द्वारा प्रिंसिपल श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में कॉलेज स्तर की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता मे बीकॉम और एमकॉम के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे कॉमर्स,व्यापार और बैंकिंग से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे गए। परतेक पर्शन का उतर देने के लिए 20 सेकंड का समय दिया गया। एमकॉम फाइनल की छात्रा ज्योति जैन ने सर्वाधिक अंक हासिल करके प्रतियोगिता में पहला, एमकॉम प्रिवियस के विकास ने दूसरा और एमकॉम फाइनल के छात्र मगन ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को क्विज मास्टर लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुनीश कुमार और प्रिंसिपल श्री सत्यवान मलिक ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से ना केवल विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है अपितु उनके मानसिक स्तर का विकास भी होता है। इस अवसर पर कॉमर्स सोसायटी के संयोजक श्री लाभ सिंह, सदस्य श्रीमति यशवंती, श्री सोनू सिहाग भी उपस्थित रहे।
|