Events and Activities Details
Event image

A special lecture held at Government College Jind discussed the works and vision of Dr Bhimrao Ambedkar the architect of the Indian Constitution On 28th March 2025


Posted on 28/03/2025

डॉ आंबेडकर के कार्य और दूरदृष्टि राजकीय महाविद्यालय जींद में आयोजित एक विशेष व्याख्यान में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव आंबेडकर के कार्य और उनकी दूरदृष्टि पर चर्चा की गई इस व्याख्यान को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के इतिहास विभाग के प्रोफेसर श्री एसके चहल ने प्रस्तुत किया प्रोफेसर चहल ने डॉ आंबेडकर के योगदान विशेष रूप से समता स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर अपने विचार साझा किए और उनके दर्शन की आज के समय में प्रासंगिकता को रेखांकित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक भी मौजूद रहे प्राचार्य ने अपने संबोधन में डॉ आंबेडकर के विचारों की महत्ता पर प्रकाश डाला और इस आयोजन को छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया साथ ही सामाजिक विज्ञान संकाय से डॉ युद्धवीर डॉ विजय वीर श्री रामकुमार श्री सुनील जटैण और मनजीत सिंह भी मौजूद रहे