| Events and Activities Details |
58th Annual Prize Distribution Function at Government College Jind on 6th April 2025
Posted on 06/05/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद में 58वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में विद्यार्थियों की शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवान मलिक द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें महाविद्यालय की शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं अन्य उपलब्धियों का विवरण साझा किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए सभी को प्रेरित करना है अपने प्रेरणास्पद संबोधन में उन्होंने कहा कि मनुष्य की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए उसे समय पर प्रोत्साहन एवं पुरस्कार मिलना अत्यंत आवश्यक है यह व्यक्ति के आत्मविश्वास कार्यक्षमता और आत्म प्रेरणा को बढ़ाती है
समारोह में कुल 467 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनमें 48 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर 161 विद्यार्थियों को कॉलेज कलर तथा 258 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड बीए तृतीय वर्ष के छात्र सचिन को दिया गया
शैक्षणिक विषयों में कुल 219 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जिनमें 11 रोल ऑफ ऑनर और 208 मेरिट प्लेस शामिल हैं
खेल विभाग को कुल 106 पुरस्कार मिले हैं जिनमें 33 रोल ऑफ ऑनर और 73 कॉलेज कलर शामिल हैं
सांस्कृतिक विभाग को कुल 58 पुरस्कार मिले हैं जिनमें 1 रोल ऑफ ऑनर 56 कॉलेज कलर और 1 मेरिट प्लेस शामिल हैं
एनसीसी लड़कों को कुल 13 पुरस्कार मिले हैं जिनमें 6 कॉलेज कलर और 7 मेरिट प्लेस शामिल हैं
एनसीसी लड़कियों को कुल 11 पुरस्कार मिले हैं जिनमें 2 कॉलेज कलर और 9 मेरिट प्लेस शामिल हैं
एनएसएस को कुल 7 पुरस्कार मिले हैं जिनमें 5 कॉलेज कलर और 2 मेरिट प्लेस शामिल हैं
यूथ रेड क्रॉस को कुल 11 पुरस्कार मिले हैं जिनमें 5 कॉलेज कलर और 6 मेरिट प्लेस शामिल हैं
विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 4 पुरस्कार दिए गए जिनमें 2 कॉलेज कलर और 2 मेरिट प्लेस शामिल हैं
विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कुल 3 मेरिट प्लेस दिए गए
लीगल लिटरेसी सेल को कुल 11 पुरस्कार मिले जिनमें 1 रोल ऑफ ऑनर 3 कॉलेज कलर और 7 मेरिट प्लेस शामिल हैं
इलेक्टोरल क्लब को कुल 6 पुरस्कार मिले जिनमें 2 रोल ऑफ ऑनर और 4 मेरिट प्लेस शामिल हैं
भूगोल प्रश्नोत्तरी में कुल 18 पुरस्कार मिले जिनमें 9 कॉलेज कलर और 9 मेरिट प्लेस शामिल हैं
समारोह के मुख्य अतिथि जींद के एसडीएम श्री सत्यवान मान रहे जो पूर्व में इसी महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षकों के अनुभवों का लाभ उठाने समय का विवेकपूर्ण सदुपयोग करने काल्पनिक दुनिया से बाहर निकलकर यथार्थ से जुड़ने तथा कॉलेज और कोचिंग के बीच संतुलन बनाए रखने का आह्वान किया उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जींद जिला हरियाणा का वह क्षेत्र है जहाँ से सर्वाधिक एचसीएस अधिकारी चयनित होते हैं जो इस क्षेत्र की अध्ययन संस्कृति का प्रमाण है
विशिष्ट अतिथि डॉ शमशेर सिंह प्राचार्य एसएमएसएल राजकीय महाविद्यालय जुलाना उपस्थित रहे
उप प्राचार्य मुनीष कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समारोह विद्यार्थियों को न केवल प्रेरित करते हैं बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास और संस्थान के प्रति गर्व की भावना का संचार भी करते हैं उन्होंने पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस आयोजन को सफल बनाने में उप प्राचार्य मुनीष कुमार डॉ विशाल रेडू डॉ सतीश मलिक डॉ भगवान दास सहित समस्त महाविद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को ओर भी जीवंत बना दिया
|