Events and Activities Details |
NCC UNIT
Posted on 25/02/2024
15 हरियाणा बटालियन के एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित:
15 हरियाणा एनसीसी बटालियन जींद की राजकीय महाविद्यालय जींद में कार्यरत सीनियर डिवीजन यूनिट के वर्ष 2022 - 23 के होनहार एनसीसी कैडेट्स को राजकीय महाविद्यालय जींद के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अथिति वीना कुमारी द्वारा समान्नित किया गया। पुरुष वर्ग में योगेश, जयदीप, अंकित, साहिल, सचिन, शुभम और अंकुश को रोल ऑफ होनर, अनुज, दीपक और योगेश को कॉलेज कलर, अमनदीप को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में हिमांशी, प्रियंका, अनु, निकिता, रीति, सरिता, अंकिता और नीतू को रोल ऑफ होनर प्रदान किया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने बताया कि केडेट्स को यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर के कैंप आर्मी अटैचमेंट, एडवांस लीडरशिप , प्री आरडी और स्टेट लेवल कैंप बेसिक लीडरशिप और इंटर स्टेट कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत में सराहनीय प्रदर्शन हेतु दिए गए है। 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग मेहरा और प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने सभी पुरस्कृत कैडेट्स को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
|