Events and Activities Details
Event image

Poster making Compitition under voter Awareness Program organised by NSS and Electoral club


Posted on 18/09/2024

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार राजकीय महाविद्यालय जींद में मतदाता जागरूकता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 18 सितंबर 2024 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने की। विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के पोस्टर्स बनाए और महाविद्यालय स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया और 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी से वोट डालने की अपील की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, मोहित द्वितीय और तमन्ना तृतीय स्थान पर रही। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार पुरस्कृत किया जाएगा। महाविद्यालय में आज यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भी मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल टेबलेट्स वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मतदाता जागरूकता क्लब के इंचार्ज श्री नरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी अमन नैन, श्रीमती अनु, और यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज श्री भगवान दास का विशेष योगदान रहा।