| Events and Activities Details |
MoU Between Government College Jind and MSME Classic Computers Jind for NCC on 19th May 2025
Posted on 19/05/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद और क्लासिक कंप्यूटर पॉइंट MSME पटियाला चौक जींद के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन MoU पर हस्ताक्षर किए गए इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को आईटी और कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव इंटर्नशिप कौशल विकास और उद्योग से जुड़ी नई तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करना है जो नई शिक्षा नीति 2020 NEP 2020 के अनुरूप है
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा यह समझौता छात्रों के समग्र विकास और उनके तकनीकी कौशल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इससे हमारे छात्रों को औद्योगिक जगत के साथ सीधा जुड़ाव मिलेगा जो उनके करियर निर्माण में सहायक होगा
वहीं क्लासिक कंप्यूटर पॉइंट के मालिक श्री सुनील अरोड़ा ने कहा हम इस पहल के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और उद्योग की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ सकें
इस पहल में सहयोग कर रहे अन्य प्रमुख सदस्य उप प्राचार्य मुनिश कुमार लायजन अधिकारी युधवीर रेड्डू समन्वयक लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा और आईक्यूएसी सदस्य सतीश कुमार हैं यह एमओयू छात्रों के कौशल विकास रोजगार के अवसरों में वृद्धि और वास्तविक कार्यक्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
|