Events and Activities Details
Event image

Achievements of GC Jind team in state level Geographical quiz contest at GCW HISAR


Posted on 05/03/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद के भूगोल विभाग के विद्यार्थी इस शैक्षणिक स्तर (2023-24) में राज्य स्तरीय भूगोल प्रश्नोत्तरी ( राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार) में आज दिनांक 5/3/2024 को भाग लिया। जिसमें हरियाणा राज्य की 19 टीमें प्रतिभागी थी और मुझे यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि *राजकीय महाविद्यालय जींद की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया*।