Events and Activities Details
Event image

One day workshop organised by Psychology department at GC Jind


Posted on 08/11/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद मनोविज्ञान विभाग द्वारा मनोवैज्ञानिक यंत्रों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 8 नवंबर 2024 आज राजकीय महाविद्यालय जींद के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मनोवैज्ञानिक यंत्रों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में मनोविज्ञान के क्षेत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न यंत्रों और परीक्षणों के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई विद्यार्थियों को इन उपकरणों के महत्व उनकी कार्यप्रणाली और व्यवहारिक प्रयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहार मापने वाले यंत्रों के प्रयोग में निपुण बनाना और मनोविज्ञान के व्यावहारिक पक्ष को सशक्त बनाना है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि हमारे विचार और व्यवहार में समन्वयन होना एक स्वस्थ मन के लिए जरूरी है मनोविज्ञान के नजरिए से जब हम किसी समस्या का सामना करते हैं तो दो लोगों के दृष्टिकोण अलग हो सकते हैं एक व्यक्ति उस समस्या को अवसर मानकर समाधान ढूंढने में लग जाता है जबकि दूसरा उसे रुकावट मानकर निराशा में पड़ सकता है हमारे दृष्टिकोण पर निर्भर करता है कि हम समस्याओं का समाधान कैसे करते हैं और उनसे क्या सीखते हैं उप प्राचार्य श्री शमशेर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रायोगिक कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी से विद्यार्थियों को मनोविज्ञान के व्यवहारिक पक्ष की समझ और उपकरणों के प्रयोग में कुशलता प्राप्त होगी उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां शैक्षणिक विकास में सहायक होती हैं और भविष्य के लिए व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं विद्यार्थियों ने कार्यशाला में बढ़ चढ़कर भाग लिया मनोविज्ञान विभाग के अतिरिक्त अन्य विषयों के विद्यार्थियों ने भी अपने फ्री पीरियड में इस कार्यशाला में शामिल होकर लाभ उठाया जबकि मनोविज्ञान के विद्यार्थियों को अपने विषय का ज्ञान प्रयोगात्मक और प्रायोगिक दृष्टिकोण से मजबूत करने का अवसर मिला कार्यशाला का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम पूनम द्वारा किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया