Events and Activities Details
Event image

Sixth day of the 7 day camp organized by the NSS units of Government College Jind


Posted on 28/02/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट्स द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप का आज छठा दिन था प्रतिदिन की भांति सुबह की शुरुआत योगाभ्यास से की गई योग प्रशिक्षक बिजेंद्र आर्य ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया सुबह के सत्र में नारकोटिक्स विभाग से सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने शिरकत की तथा युवाओं को नशे से बचने का संदेश दिया उन्होंने विद्यार्थियों को बताया नशे से पीड़ित कोई भी व्यक्ति नागरिक अस्पताल के रूम नंबर 27 में डॉक्टर से संपर्क कर सकता है उसका इलाज निशुल्क किया जाएगा साथ ही मैडम सोनिया ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से संबंधित विषयों पर जागरूक किया उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस हेल्पलाइन 112 108 1930 आदि पर बेझिझक कॉल करने की सलाह दी और समझाया कि आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रकार की मदद पुलिस हेल्पलाइन 112 से प्राप्त की जा सकती है उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें दोपहर बाद के सत्र में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद से राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने शिरकत की उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने देश निर्माण में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि एनएसएस के चार मुख्य स्तंभ है प्रथम स्वयंसेवक द्वितीय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तृतीय एनएसएस कार्यक्रम और चतुर्थ समाज उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि उनका प्रत्येक कदम समाज में बदलाव लाने हेतु उठना चाहिए सायंकाल के सत्र में विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सात दिवसीय कैंप के सफल आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमन नैन और अनु का विशेष योगदान रहा