| Events and Activities Details |
Government College Jind
Meeting regarding the preparations for Cyclothon 2 0 to raise awareness for a Drug Free Haryana
Posted on 21/04/2025
आज राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में नशा मुक्त हरियाणा के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए साइक्लोथॉन 2 0 की तैयारी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के सभी अध्यापकों व गैरशिक्षण सदस्यों ने भाग लिया प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम न केवल स्वयं नशे से दूर रहें बल्कि अपने परिवार के सदस्यों बच्चों पड़ोसियों व मित्रों को भी जागरूक करें जो नशे की लत में पड़ सकते हैं
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो अमन ने साइक्लोथॉन रैली की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एनसीसी एनएसएस रेडक्रॉस रेड रिबन क्लब खेल व महाविद्यालय के सभी विभाग सहयोग करेंगे महाविद्यालय के विद्यार्थी साइकिल चलाकर इस रैली को सफल बनाएंगे
उप प्राचार्य मुनीष ने कहा कि कॉलेज नशे की लत को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए तैयार है
|