Events and Activities Details
Event image

NCC UNIT NEWS


Posted on 24/08/2024

राजकीय महाविद्यालय जीन्द और 15 हरियाणा एनसीसी बटालियन की कैडेट निशु राष्ट्रीय स्तर के प्री एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान के लिये चयनित हुई महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बतरा ने बताया कि पूरे देश के 15 लाख से अधिक कैडेट्स में से केवल 34 एनसीसी कैडेट्स इस अभियान के लिये चुने गये है जोकि महाविद्यालय के लिये बड़े गर्व की बात है। प्री एवरेस्ट अभियान के तहत कैडेट्स का ये दल 24130 फीट की ऊँचाई पर स्थित उतराखंड की माउंट अबी गामीन पर्वत श्रृंखला को फतेह करेगा जिसके लिये पहले सभी कैडेट्स को 10 दिन का प्रशिक्षण नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग उत्तराकाशी में दिया जायेगा । 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल जगज्योत ढोढ़ी और महाविद्यालय प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कैडेट निशु को और उसके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।