| Events and Activities Details |
Inauguration 7 day Special Program under Womens Cell Department by a Yoga Training Camp at Government College Jind on 3rd March 2025
Posted on 03/03/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद उपप्राचार्य मनीष कुमार की अध्यक्षता व महिला प्रकोष्ठ विभाग के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष गतिविधियों का आगाज योग ट्रेनिंग कैंप से हुआ
महाविद्यालय के उपप्राचार्य श्री मनीष कुमार ने इस अवसर पर महिला फिटनेस के महत्व पर चर्चा की
महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ प्रेम पूनम ने बताया कि 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक महिला प्रकोष्ठ विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी जिसका उद्देश्य महिला फिटनेस बताया गया
आज पहले दिन योग ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की स्नातक व स्नातकोत्तर की उन्नीस छात्राओं ने भाग लिया रिसोर्स पर्सन श्रीमती पुष्पा ढांडा ने छात्राओं के लिए योग का महत्व और अनिवार्यता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया
योगा ट्रेनर श्रीमती बबली ने लड़कियों को योग सिखाने का कार्य किया इस आयोजन की सफलता में श्रीमती रचना व श्रीमती सरोज बाला का भी विशेष योगदान रहा
|