| Events and Activities Details |
Visit of the students of Govt College Jind for the Round 2nd of PIET Quest 2025 at PIET Samalakha Panipat
Posted on 08/04/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद की बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा तनु ने PIET Quest Round 2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है
इस प्रतियोगिता में तनु ने अपनी प्रतिभा परिश्रम और आत्मविश्वास का बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप उन्हें 54400 की नकद राशि और एक लेजर प्रिंटर पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ
यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी हम तनु को इस उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं
|