Events and Activities Details |
Glimpses of seminar on IELTS & study abroad opportunities under the aegis of Guidance Bureau and Placement cell
Posted on 25/04/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
दिनांक 25 अप्रैल 2024
आज दिनांक 25 अप्रैल 2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद में प्लेसमेंट सेल एवं आईडीपी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आईलेट्स और विदेश में शिक्षा अवसरों के स्रोतों के बारे में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया आईडी पी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ शाखा से आए श्री नकुल भटनागर व उनकी टीम के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया यूके यूएसए कनाडा आयरलैंड एंड न्यू जीलैंड जैसे देश में विद्यार्थी पढ़ाई करके किस तरीके से अपने लिए जॉब के अवसरों का पता लगा सकता है के बारे में बताया और साथ ही इस बात पर भी प्रकाश डाला है, कि विदेश में पढ़ाई करने से टाइम के साथ उसे देश में या कहीं और बसने में मदद मिलती है l अगर आप बेहतर संवाद करने में सक्षम है तो आप एक वैश्विक नागरिक बन सकते हैंl यह आपके सी वी और रिज्यूम को भी प्रभावशाली बनाता बनता हैl सेमिनार में लगभग 176 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्राचार्य महोदय ने बड़े हर्ष के साथ कहा कि आज के इस युग विद्यार्थी न सिर्फ एक जगह रहकर शिक्षा ग्रहण करना चाहता है बल्कि अलग-अलग तरह के लोगों और संस्कृतियों से मिलकर अलग अनुभव करना चाहता है, इससे विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में को बढ़ावा मिलता है साथ ही प्लेसमेंट सेल के संचालक श्री गौरव बंसल ने सार्वभौमिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि विदेश में पढ़ाई के लिए इंग्लिश भाषा का आना बहुत जरूरी है और उसके लिए इंग्लिश के एग्जाम क्लियर करने होते हैं जिसमें आईलेट्स प्रमुख है इस मौके पर श्री मनीष कुमार, श्री भूपेंद्र, श्रीमती चंचल शर्मा, श्रीमती प्रीति पांचाल आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहेI
|