Events and Activities Details
Event image

NCC Senior Under Officer Vinay of Govt College Jind got selected for the most prestigious Republic Day Camp 2025


Posted on 28/12/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद के छात्र विनय की राष्ट्रीय स्तर पर सफलता जींद राजकीय महाविद्यालय जींद और 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर SUO विनय का चयन प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर RDC 2024 के लिए हुआ है यह शिविर नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें देशभर से चुने गए एनसीसी कैडेट्स 26 जनवरी के समारोह में भाग लेंगे इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने विनय को बधाई दी उन्होंने कहा यह हमारे महाविद्यालय और जिले के लिए गर्व का क्षण है विनय ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है उनकी यह सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जगज्योत ढोड़ी और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने भी विनय को बधाई दी कर्नल ढोड़ी ने कहा विनय की उपलब्धि ने पूरे बटालियन का नाम रोशन किया है लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने कहा यह उपलब्धि एनसीसी की भावना और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को दर्शाती है गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान विनय प्रधानमंत्री रैली परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे यह शिविर उनके नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास के लिए एक अनमोल अवसर प्रदान करेगा विनय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों परिवार और महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया उन्होंने कहा यह मेरे लिए गर्व का क्षण है मैं सभी युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूं कि अनुशासन और मेहनत के साथ कुछ भी हासिल किया जा सकता है राजकीय महाविद्यालय जींद और 15 हरियाणा बटालियन में इस सफलता को लेकर उत्साह का माहौल है विनय की उपलब्धि ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है