| Events and Activities Details |
Final day of 7 day special camp organized by the NSS unit of Government College Jind
Posted on 01/03/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद की एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज अंतिम दिन था प्रतिदिन की भांति सुबह की शुरुआत योग अभ्यास से की गई योग प्रशिक्षक विजेंद्र आर्य ने विद्यार्थियों को योगासन कराया सात दिवसीय विशेष शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग जींद के प्रबंधक प्रवीण सैनी जी ने शिरकत की कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक उपप्राचार्य डॉ शमशेर सिंह और योग प्रशिक्षक सूर्य देव आर्य शामिल रहे
प्रवीण सैनी ने विद्यार्थियों से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने हेतु स्वरोजगार और उद्यमिता का महत्व समझने की अपील की उन्होंने विद्यार्थियों को खादी यूनिट का दौरा करवाने की पेशकश रखी जिसे महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने सहर्ष स्वीकार किया प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को बताया कि राजकीय महाविद्यालय जींद हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है और एनएसएस के विद्यार्थियों से अपेक्षाएं और भी बढ़ जाती है उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में हर बुरी चीज से बचने और तकनीक का सही इस्तेमाल करने की अपील की डॉ शमशेर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने और समाज में अपनी भूमिका अदा करने की अपील की कार्यक्रम में सात दिन से भाग ले रहे स्वयंसेवकों में से सचिन और चारु को बेस्ट वालंटियर चुना गया जिसके लिए प्राचार्य महोदय ने उनको बधाई दी कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अमन नैन और अनु का विशेष योगदान रहा
|