Events and Activities Details |
Declamation competition in zoology Dept
Title -Why wild life conservation is necessary for us.
Posted on 23/10/2023
प्रेस नोट
आज दिनांक 23/10/ 2023 राजकीय महाविद्यालय जींद के तत्वाधान में जूलोजी विभाग द्वारा " वन्य जीवों का संरक्षण क्यों जरूरी है? "विषय पर एक भाषण प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि मनुष्य द्वारा वन्य जीवों का संरक्षण करना बहुत जरूरी है, क्योंकि वन्य जीव प्रजातियां धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है । यह दुख का विषय है ।डॉ०पूनम व डॉ वीरेन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संयोजक डॉ चंचल शर्मा द्वारा किया गयाऔर उन्होंने कहा कि अगर वन्य जीवों का समय रहते संरक्षण ने किया गया तो आगे आने वाले समय में इनका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा ।आयोजन को सफल बनाने में डॉ ०नरेन्द्र कुमार ,हरज्ञान, अंजली शर्मा, रितु ,डॉ०नीतू का सहयोग सराहनीय रहा। परिणाम इस प्रकार रहा:-
प्रथम : दीपांशी मित्तल
द्वितीय:- दीया मोर
तृतीय:-रोहन
|