Events and Activities Details |
Glimpses of various Competitions on first day of Talent Search
Posted on 20/09/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ
दिनांक: 20 सितंबर 2024
आज राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में युवा एवं सांस्कृतिक कार्य समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 20-21 सितंबर, 2024 को महाविद्यालय के विभिन्न हॉल और कक्षों में आयोजित की जा रही है। जिनमें विद्यार्थीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक और शैक्षणिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
इस दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कलात्मक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षमताओं को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और अपने आत्मविश्वास को विकसित कर सकें। इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व का विकास होता है, जिससे वे न केवल अकादमिक रूप से बल्कि व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से भी मजबूत बनते हैं।
इस आयोजन पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि प्रतिभा एक स्थिर और जन्मजात क्षमता नहीं है, बल्कि यह निरंतर जीवन भर विकसित होती रहती है। प्रतिभा खोज जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों की मौजूदा क्षमताओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है। यह कार्यक्रम हर छात्र में छिपी संभावनाओं को पहचान कर उन्हें प्रेरित करते हैं, जिससे वे अपनी योग्यता में सुधार कर सफलता प्राप्त कर सकें। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा को एक सृजनात्मक मंच मिलता है।
प्रतियोगिता के पहले दिन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता (हिंदी और अंग्रेजी), रंगोली, एकल अभिनय, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी, क्विज, हरियाणवी ट्रेडिशनल क्रॉफ्ट, प्लेइंग इंस्ट्रुमेंटल और पेंटिंग शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं के समन्वयन व निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाहन महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों का विवरण इस प्रकार है - कविता पठन में प्रियंका, पूनम व पूजा; भाषण प्रतियोगिता में सूरज, सुकांत और अखिल; रंगोली में मोनिका, चारु और सक्षम; एकल अभिनय में मंजीत; ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में सूरज, जतिन व भारत; क्विज में वीर व नीतू, सक्षम व अशोक और सोनिया, नवीन, मोनू व नेहा; हरियाणवी ट्रेडिशनल क्रॉफ्ट में संपत और नीतू; प्लेइंग इंस्ट्रुमेंटल में प्रेरणा, गुरदीप और रोहित; पेंटिंग में रमनदीप, शिवानी और राहुल।
आज के कार्यक्रमों के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी छात्रों और आयोजकों के परिश्रम को सराहा और आयोजन की संयोजक समिति ने सभी सहभागियों और निर्णायकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
|