Events and Activities Details
Event image

College Level quiz Competition for teaching and non teaching staff organized by Commerce Department


Posted on 06/11/2023

राजकीय महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय जींद के वाणिज्य विभाग द्वारा प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक के निर्देशानुसार एचओडी श्री मुनिश कुमार की अध्यक्षता में माइंड मार्वेल्स क्विज का आयोजन किया गया जिसकी रूपरेखा क्विज मास्टर वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर श्री पंकज बत्रा के द्वारा की गई । इस क्विज में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यापकों एवम नॉन टीचिंग स्टाफ की 14 टीमों ने भाग लिया। क्विज में कुल 4 राऊंड रखे गए। क्विज मास्टर प्रोफेसर पंकज बत्रा द्वारा फिल्मी राऊंड, म्हारा हरियाणा राउंड, विज्ञापन राउंड और करंट अफेयर्स राउंड के कुल मिलाकर 50 प्रशन पूछे गए। इस प्रतियोगिता में नॉन टीचिंग स्टाफ से कपिल की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया , भौतिकी विभाग से प्रोफेसर आशीष और यशपाल की टीम ने दूसरा और रसायन विभाग से प्रोफेसर अंकित, रितु और परदीप की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता टीमों को उप प्राचार्य श्री शमशेर मलिक, कॉलेज काउंसिल के सदस्य मैडम सविता पूनिया और श्री विशाल रेढू द्धारा 1200, 900 और 600 रूपए का नकद पुरस्कार और प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग से प्रोफेसर शर्मिला, भूपेन्द्र, सोनू और सुशीला ने विशेष भूमिका निभाई।