Events and Activities Details
Event image

Extension lecture on topic of HEALTH AND HYGIENE


Posted on 30/09/2024

आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद में कार्यकारी प्राचार्य श्री शमशेर जी की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ एंड हाइजीन विषय के तहत विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा मिली जानकारी उन्हें भविष्य में सहायता करेगी डॉ सविता दूहन ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की उन्होंने स्वास्थ्य व स्वच्छता की बारीकियां से छात्राओं को अवगत करवाते हुए कहा कि स्वस्थ रहना आज के समय में एक बड़ी चुनौती है और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का होना अति आवश्यक है स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सारे आधुनिक उपकरणों के सही इस्तेमाल के बारे में और उनसे जुड़ी भ्रांतियां के बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर प्रेम पूनम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए छात्राओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है और सशक्तिकरण की पहली कड़ी उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी है जब तक छात्राएं पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होंगी वे सशक्त कभी नहीं हो सकती कार्यक्रम में लगभग 135 छात्राओं और सभी महिला स्टाफ सदस्य मौजूद रही कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में श्रीमती सुमन सुश्री निशा डॉ चंचल श्रीमती नीतू डॉ रीना मलिक की महत्वपूर्ण भागीदारी रही