| Events and Activities Details |
NSS unit activity
Posted on 06/11/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
रोड सेफ्टी एवं साइबर सिक्योरिटी जागरूकता अभियान
दिनांक 06 nov 2024
आज राजकीय महाविद्यालय जींद में राष्ट्रीय सेवा योजना NSS इकाई और रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रोड सेफ्टी एवं साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान विद्यार्थियों के जीवन में सुरक्षा के महत्व को स्थापित करने में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे न केवल स्वयं इन नियमों का पालन करें बल्कि समाज में जागरूक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सिविल लाइंस जींद के थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर विनोद कुमार और पब्लिक रिलेशन ऑफिस जींद से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमित कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साइबर सिक्योरिटी के विषय पर बोलते हुए एएसआई अमित कुमार ने विद्यार्थियों को अनजान व्यक्तियों से पासवर्ड साझा न करने व अनधिकृत ऐप्स डाउनलोड न करने और मोबाइल में कैमरा व कॉन्टैक्ट्स व लोकेशन जैसी अनुमति न देने की सलाह दी। उन्होंने वित्तीय लेनदेन में सतर्कता बरतने और किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की।
रोड सेफ्टी पर अपने विचार रखते हुए इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने यातायात नियमों के पालन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार होने पर हेलमेट का उपयोग अनिवार्य है और लाल बत्ती के नियमों का पालन न करने पर जुर्माना तथा वाहन जब्ती जैसी कार्यवाही हो सकती है।
इस सफल आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अमन नैन और अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा जिन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में अहम भूमिका निभाई।
|