Events and Activities Details |
National Space day celebration at GC Jind
Posted on 23/08/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
दिनांक 23 अगस्त 2024. कार्यक्रम रिपोर्ट : राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस आज दिनांक 23/08/2024 को राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भूगोल विभाग के सभी प्राध्यापको ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) के बारे में अहम भूमिका की जानकारी महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र व छात्राओं को दी। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की गई तथा वेबसाइट के माध्यम से अपने आप को पंजीकरण करने व प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र प्राप्त करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मालिक द्वारा चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई उन्होंने बताया की 26 अगस्त 2023 को ISRO द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि 23 अगस्त 2024 को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया गया।राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने का उदेश्य भावी युवा पीढी को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जोड़ने के लिए प्रेरित कर ना है।
|