Events and Activities Details
Event image

MoU Between Government College Jind and Shankar Sports Industrial Establishment


Posted on 17/05/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद और शंकर स्पोर्ट्स विद्यापीठ मार्ग जींद के बीच आज एक शैक्षणिक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए एमओयू पर राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक और शंकर स्पोर्ट्स के प्रोपराइटर श्री परवीन कुमार ने हस्ताक्षर किए राजकीय महाविद्यालय जींद एक उच्च शिक्षण संस्थान है जबकि शंकर स्पोर्ट्स जींद का एक औद्योगिक प्रतिष्ठान है जो खेल के सामान के निर्माण और वितरण में अग्रणी है यह समझौता ज्ञापन इस उद्योग अकादमिक सहयोग के माध्यम से इंटर्नशिप प्लेसमेंट और नौकरियों के अवसरों को बढ़ावा देगा इस अकादमिक सहयोग समझौते के तहत अंतिम वर्ष के स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाएंगे शंकर स्पोर्ट्स उन्हें खेल लेख निर्माण वितरण आदि में इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण की सुविधा देगा ताकि वे व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें छात्रों के कौशल व रोजगार योग्यता को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण एवं आउटरीच सत्र आयोजित किए जाएंगे उपकरण आपूर्ति की आधुनिक प्रथाओं की जानकारी भी दी जाएगी जॉब फेयर व कैंपस भर्ती कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन होगा यह सहयोग छात्रों में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करेगा उन्हें खेल अकादमी फिटनेस क्लब योग केंद्र व हेल्थ फिटनेस संस्थान जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाएगा कार्यशालाएं व सेमिनार आयोजित कर उन्हें समाजिक रुझानों व स्टार्टअप संभावनाओं से परिचित कराया जाएगा इससे उनके समग्र विकास में सहायता मिलेगी और उद्योग से प्रत्यक्ष जुड़ाव सुनिश्चित होगा इस पहल में महाविद्यालय खेल प्रभारी रणधीर सिंह और समन्वय अधिकारी डॉ युद्धवीर ने अहम भूमिका निभाई