Events and Activities Details |
National Radio Day Celebration
Posted on 20/08/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
राष्ट्रीय रेडियो दिवस
20 अगस्त 2024
राजकीय महाविद्यालय जींद के जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय रेडियो दिवस प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप के रूप में डॉ कृष्ण कुमार, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने शिरकत की।
प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि आज रेडियो युवा दिलों की धड़कन बन चुका है। राष्ट्र के विकास में रेडियो की एक अहम भूमिका रही है। आकाशवाणी से लेकर एफ एम चैनल, कम्युनिटी रेडियो तक रेडियो की विकास यात्रा निरंतर जारी है।
डॉ कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले वाणिज्यिक डेट्रॉइट रेडियो स्टेशन 1920 में इसी दिन प्रसारण शुरू हुआ था। रेडियो का पहला कार्य बहुत अधिक व्यावहारिक था। भारत में रेडियो श्रोता दिवस मनाने की परम्परा शुरू करने का श्रेय छत्तीसगढ़ को जाता है। इस नये राज्य के रेडियो श्रोताओं ने भारत में 20 अगस्त 1921 को हुए प्रथम रेडियो प्रसारण की याद में हर साल 20 अगस्त के दिन श्रोता दिवस मनाने का जो सिलसिला 2006 से शुरू किया है, जो कि तब से लगातार जारी है।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रेडियो के विकास विषयक निबंध प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम, अक्षय कुमार द्वितीय व एकता तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो रवि शंकर,प्रो शिव कुमार, प्रो हरज्ञान, प्रो अमन, प्रो संदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा।
|