Events and Activities Details
Event image

Government College Jind Review Meeting on Preparations for Viksit Bharat Yuva Parliament on 16th and 17th March 2025


Posted on 07/03/2025

विकसित भारत युवा संसद 2025 की तैयारियों को लेकर आज राजकीय महाविद्यालय जींद में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष सत्यवान मलिक ने की जिसमें 16 17 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले जिला नोडल राउंड को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आगामी गतिविधियों को अंतिम रूप दिया गया बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई विकसित भारत युवा संसद के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए कल 8 मार्च को मीट द प्रेस का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक विद्यार्थियों तक इस आयोजन की जानकारी पहुँचाना और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि माई भारत पोर्टल पर अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड दृष्टिकोण अपनाया जाएगा प्रतियोगिता के निष्पक्ष एवं सुचारू संचालन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया और कार्यक्रम की समय सीमा पर विस्तार से चर्चा की गई प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल जज पैनल में विशेषज्ञों सेवानिवृत्त नौकरशाहों और शिक्षाविदों को शामिल करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए बैठक में उद्घाटन एवं समापन समारोह के विशिष्ट अतिथियों के नामों पर चर्चा की गई ताकि इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रभावशाली भागीदारी सुनिश्चित की जा सके जिला नोडल राउंड की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक संसाधनों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई बैठक के अध्यक्ष प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करने के पश्चात आयोजन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से आवश्यक निर्देश एवं रिमाइंडर भेजें ताकि विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक एवं प्रभावी ढंग से किया जा सके बैठक में उप प्राचार्य मुनीश कुमार समन्वय समिति के सभी सदस्य जिला युवा अधिकारी नेहरू विकास केंद्र हरप्रीत जिला शिक्षा अधिकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नोडल अधिकारी तथा अन्य विभागाध्यक्षों ने भाग लिया