Events and Activities Details
Event image

Poem -Recitation competition on occasion of Hindi day


Posted on 14/09/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद हिंदी दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक: 14/09/2024 हर वर्ष 14 सितम्बर को मनाए जाने वाले "हिंदी दिवस" के अवसर पर आज राजकीय महाविद्यालय जींद में हिंदी विभाग एवं साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में एक कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने की। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी काव्यात्मक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा का विकास तभी संभव है जब हम इसका पूर्ण रूप से उपयोग अपने दैनिक जीवन में करें। हमें गर्व होना चाहिए कि हिंदी हमारी राजभाषा है और हमें इसे प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को हिन्दी के प्रति सम्मान और इसके दैनिक व्यवहार में प्रयोग की शिक्षा देना है। निर्णायक मंडल में डॉ शिवकुमार, डॉ संदीप व डॉ सुनीता खर्ब ने कविता पाठ प्रतियोगिता में स्नातक/स्नातकोतर संकाय से पूनम को प्रथम स्थान, रितिका व प्रेरणा को द्वितीय स्थान और गुरदीप व प्रियंका को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया। अंत में संयोजिका सुनीता खर्ब ने समस्त हिंदी विभाग, स्टॉफ सदस्यों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।