Events and Activities Details |
Extension lecture on Cyber Security
Posted on 12/09/2024
दिनांक 12 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य श्री शमशेर सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमित कुमार पब्लिक रिलेशन ऑफिस,जींद ने बताया कि साइबर क्राइम के अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग तरीके के साइबर क्राइम के बारे में एनएसएस वॉलिंटियर्स और अन्य छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आप किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड शेयर ना करें। मोबाइल में किसी अनाधिकृत ऐप को डाउनलोड ना करें और कैमरा, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन और अन्य अनुमति प्रदान ना करें। वित्तीय लेनदेन के समय अति सावधानी बरतें। अनजान व्यक्ति को कॉल के माध्यम से पैसा ट्रांसफर ना करें। अपने बैंक खातों की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से किसी के साथ शेयर ना करें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम की सूचना तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दें। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अमन नैन, श्रीमती अनु और कंप्यूटर साइंस की विभाग अध्यक्ष श्रीमती सीमा ढांडा का विशेष योगदान रहा।
|