Events and Activities Details
Event image

Talent Search Compitition organised at GC Jind


Posted on 21/09/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल समापन दिनांक: 21/09/2024 आज राजकीय महाविद्यालय जींद में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। इन प्रतियोगिताओं के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी विविध कलात्मक और शैक्षणिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समापन समारोह का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ राकेश कैत, कोऑर्डिनेटर डीवाईएसडब्लयू, सीडीएलयू सिरसा, अतिथि स्वरूप डॉ रणवीर सिंह कौशल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय उगालन, राधिका अरोड़ा और एंडी दहिया हरियाणवी गीतकार ने समारोह की शोभा बढ़ाई। समापन समारोह के अवसर पर प्राचार्य सत्यवान मलिक ने विद्यार्थीयों को संबोधित कर कहा कि इच्छाशक्ति, अनुशासन और धैर्य किसी भी चुनौती को पार करने के लिए जरूरी हैं। विद्यार्थी के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद के लक्ष्य भेदन के ये तीन आवश्यक तीर हैं। प्रतिभा खोज जैसे कार्यक्रम न केवल मनोरंजन, मस्ती या आराम का साधन है, बल्कि यह मस्तिष्क को सक्रिय रखने और मानसिक योग्यता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण तरीका भी है। डॉ रणवीर ने कहा कि अकादमिक शिक्षा के साथ साथ मनोरंजक प्रतियोगिताएं, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। निर्णायक मंडल की भूमिका में रणधीर सिंह, ज्योति श्योराण, सुनील शर्मा, बहादुर सिंह, स्नेह और शिवम मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थीयों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन डांस और सिंगिंग जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थीयों ने अपनी कलात्मकता और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। डांस कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान पर गौरव, द्वितीय स्थान पर संपत व तृतीय स्थान पर संजू और अंजू रहे। सिंगिंग काम्पीटिशन में प्रथम स्थान पर आस्था, द्वितीय स्थान पर साहिल व तृतीय स्थान पर प्रेरणा और गुरदीप रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। युवा एवं सांस्कृतिक कार्य समिति के संयोजक डॉ संदीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास में सहायता मिलती है। मंच संचालन में प्रो शर्मिला, ज्योति व भूपेंद्र ने मिलकर काम किया। अंत में आयोजक समिति द्वारा सभी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों, और निर्णायकों का अयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में ओर अधिक प्रेरणादायक प्रतियोगिताओं के आयोजन का आश्वासन दिया।