| Events and Activities Details |
Glimpses of National Integration Camp attended by cadet Anju and Nishu at Nagaland
Achievements Second Position in Singing and First Position in Table Drill
Posted on 30/12/2024
नागालैंड में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सरकारी कॉलेज जींद की कैडेट्स अंजू और निशु ने किया शानदार प्रदर्शन
जींद सरकारी कॉलेज जींद की एनसीसी कैडेट्स अंजू और निशु ने नागालैंड में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रोशन किया 15 हरियाणा बटालियन जींद का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कीं
कैडेट्स अंजू और निशु ने गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि टेबल ड्रिल में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया उनके इस प्रदर्शन ने न केवल बटालियन बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण बनाया
कॉलेज के प्राचार्य और 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और दोनों कैडेट्स को बधाई दी उन्होंने कहा कि यह जीत अंजू और निशु की मेहनत अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिणाम है
कैडेट्स ने इस अवसर पर अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों और परिवार के समर्थन को दिया उन्होंने कहा कि इस शिविर में भाग लेना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव था जहां उन्होंने देशभर की संस्कृतियों को जाना और अपनी कला को निखारा
शिविर में देशभर से आए कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जिनका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना था अंजू और निशु के इस प्रदर्शन पर उनके सहपाठियों और कॉलेज स्टाफ ने भी गर्व और खुशी जताई
|